सिंगर मीका सिंह ने फिर से फिल्म डेंजरस की शूटिंग का अपना कड़वा अनुभव साझा किया है. एक पॉडकास्ट में मीका ने बताया कि कैसे बिपाशा बसु ने सिर्फ एक ऑमलेट के लिए शूटिंग तीन घंटे रोक दी थी. मीका, जो फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे, ने कहा कि सेट पर उन्हें कपल के नखरे झेलने पड़े.