गोव के समंदर में एक मिग-29K क्रैश हो गया. हालांकि गनीमत रही कि पायलट ने कूदकर अपनी जान बचा ली. इधर घटना के बाद मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मिग-29K में रूस द्वारा निर्मित सीट होती है. इस वीडियो में देखें क्या है इस प्लेन की अन्य खूबियां.