इंदौर के महू में 9 मार्च 2025 को जश्न मनाते समय हुई हिंसा ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया। FIR में पीड़ित गजराज उर्फ पप्पू कौशल ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने पहले से साजिश रचकर पथराव किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने 40 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है और 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्थिति पर पुलिस की नजर बनी हुई है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।