बैंक अकाउंट खुलवाना हो या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, आपकी पहचान का सबसे बड़ा जरिया बने आधार कार्ड की जरूरत हर जगह पड़ती है.ऐसे में पीवीसी आधार कार्ड का ऑर्डर करके इसके फटने-गलने के झंझटों के छुटकारा पाया सकता है.अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि पर्स में रखने की वजह से आधार कार्ड मुड़कर फट जाता है. ऐसे में इस परेशानी से पूरी तरह निजात पाने के लिए पीवीसी आधार कार्ड बनवाया सकता है और इसके लिए महज 50 रुपये खर्च करने होंगे.