फर्जी हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के परिवार का PNB घोटाले में अहम रोल सामने आया है। जानिए कैसे मेहुल, उसके भाई चेतन चोकसी, बेटे रोहन चोकसी और पत्नी प्रीति चोकसी ने इस घोटाले से जुड़ी फर्जी कंपनियों और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का इस्तेमाल किया। क्या है उनका असली कनेक्शन?