मेरठ में एक महिला द्वारा अपने पति की कथित प्रेमिका की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह मामला दौराला थाना क्षेत्र के गन्ना समिति कार्यालय का बताया जा रहा है, जहां सोमवार को यह हंगामा हुआ. वीडियो में साफ दिखाई रहा है कि एक महिला दूसरी महिला के बाल पकड़कर उसे दीवार से सटाकर थप्पड़ों से पीट रही है.