मेरठ में लगातार हो रही बारिश ने कहर बरपाया है. अचौटा गांव में एक पुराना कच्चा मकान गिरने से 70 वर्षीय बल्लू गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने उन्हें मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. फायर ब्रिगेड और पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में मदद की. मोहल्ले के लोगों ने भी तुरंत मदद की और उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल भेजा. बुजुर्ग की बेटी रचना ने बताया कि मकान काफी पुराना था, जो कई दिनों से हो रही बारिश के कारण कमजोर हो गया था.