सौरभ राजपूत हत्याकांड में गिरफ्तार मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला के बारे में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. हाल में मालूम हुआ है कि मुस्कान ने स्नैपचैट पर तीन फेक आईडी बना रखी थीं. जिसमें एक आईडी साहिल के मां के नाम से भी थी. मुस्कान इसपर साहिल से कहती थी- मुस्कान अच्छी लड़की है. तू उसके साथ खुश रहेगा.