उत्तर प्रदेश के मेरठ में गुरुवार को कचहरी में उस समय हंगामा हो गया ,जब यहां सालों से चेंबर के लिए भटक रहे कुछ वकीलों ने रातों रात खुद ही लोहे के जाल से चेंबर तैयार किया और बैठ गए . सुबह जब चेंबर हटाने के लिए कार्रवाई हुई तो इन अधिवक्ताओं ने खुद को चेंबर में बंद कर लिया और फांसी के फंदे लटका दिए . उनका कहना था कि अगर उन्हें हटाने का प्रयास किया गया तो फांसी लगाकर जान दे देंगे. फिलहाल सभी अधिवक्ताओं को नोटिस जारी किए गए हैं.