विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को बताया कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती को भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया गया है.वीएचपी के मुताबिक मायावती ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है, लेकिन वो समारोह में शामिल नहीं होंगी. बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि उन्हें प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण नहीं मिला है.इस पर वीएचपी का कहना है कि उत्तर प्रदेश के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों अखिलेश यादव और मायावती को समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है...