मौनी अमावस्या के दिन हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने कड़ाके की ठंड के बावजूद गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इस दिन का विशेष महत्व है, क्योंकि मौन रहकर गंगा स्नान करने से मोक्ष प्राप्ति और पापों का नाश होता है। हर की पैड़ी पर पुण्य अर्जित करने के लिए श्रद्धालु सुबह से पहले ही पहुंचे।