मौलाना साजिद रशीदी ने कोर्ट पर गंभीर सवाल उठाए है. उन्होनें कहा कि मस्जिदों के लिए वक्त क्यों मिल जाता है कोर्ट को, साथ ही आरोप लगाया कि दिल्ली के तुर्कमान इलाके में जो मस्जिद तोड़ी गई उससे थोड़ी आगे रामलीला मैदान में मंदिर बी है जो अतिक्रमण कर बनाया गया है. उसपर अभी तक कार्रवाई क्यों नही हुई.