पटना जिले के मसौढ़ी सब जेल से एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जेल के अंदर कुछ बंदी शराब और गांजा पीते नजर आ रहे हैं. साथ ही इसे फेसबुक पर लाइव कर दिखा भी रहे हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए DIG ने जांच के आदेश दिए थे. इसके बाद बेऊर जेल के अधीक्षक नीरज कुमार झा ने मसौढ़ी जेल पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. मसौढ़ी जेल प्रशासन ने भी अपनी रिपोर्ट सौंपी है.