तेज धूप और उमस ने लोगों को तो परेशान कर ही रखा है, लेकिन अब इस गर्मी का असर पक्षियों पर भी दिखने लगा है. कानपुर के मोतीझील के पास दीवारों के किनारे कई बगुले मृत मिले हैं. अनुमान है कि गर्मी की वजह से ही इनकी जान गई है फिलहाल, घटना की जांच की जा रही है .