कर्नाटक के धर्मस्थला में सोमवार की सुबह जब साइट नंबर 11 पर खुदाई शुरू हुई, तो पूरे गांव में फिर से खौफ पसर गया. नकाबपोश गवाह ने जिन 13 जगहों की पहचान की थी, उनमें से 10 साइट की खुदाई पहले ही हो चुकी थी. लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि 11वीं साइट इतना बड़ा राज खोलेगी. आखिर क्या है धर्मस्थला की जमीन के नीचे? SIT को है किस चीज़ की तलाश? जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'क्राइम कथा'.