त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा का कहना है कि प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से अब तक लगभग दो लाख लोगों को लाभ पहुंचाया गया है. यह योजना इस तरह से बनाई गई है कि लास्ट माइल तक हर बेनिफिशियरी को सीधे फायदा मिले. हम सभी जगह निरंतर विकास कार्य कर रहे हैं और हर दिन नई प्रगति देखने को मिल रही है. सरकार ने यह जिम्मेदारी अपने चुने हुए प्रतिनिधियों को सौंपी है ताकि सभी नागरिकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके. यही हमारी प्राथमिकता है और हम इसे पूरी मेहनत और निष्ठा से पूरा कर रहे हैं.