मंदिरा बेदी ने सालों बाद रिवील किया है कि ‘DDLJ’ करने के बाद उन्हें छोटे-मोटे रोल ही ऑफर हुए. मंदिरा ने बताया कि उन्हें सेकेंड लीड या ऐसे रोल मिल रहे थे जिनकी फिल्म में अहमियत कम थी. एक्ट्रेस का कहना है कि फिर उन्होंने टीवी पर काम करने का फैसला किया, जहां उन्हें ना सिर्फ काम मिला बल्कि सच्चे दोस्त भी मिले.