एक शख्स ने विमान (Plane) के लैंडिंग गियर (Landing Gear) के पास बैठकर यात्रा की. विमान करीब दो घंटे 30 मिनट तक हवा में रहा, तब तक ये शख्स लैंडिग गियर के पास ही बैठा रहा. गौरतलब है कि इस तरह का मामला शायद ही कभी सुना गया हो कि ढाई घंटे की फ्लाइट में किसी शख्स ने लैंडिग गियर के पास बैठकर यात्रा की हो और जीवित बच गया हो. ज्यादातर मामलों में लोग आसमान से गिर गए या फिर लैंडिंग/टेक-ऑफ के दौरान मारे गए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.