स्मार्ट फोन के इस जमाने में हम सभी अममून जिंदगी के तमाम खुशगवार पलों को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करना नहीं भूलते. मगर कई लोग ऐसे भी हैं, जो इस हद तक सेल्फी और तस्वीरों के शौकीन होते हैं कि अपने प्राइवेट मूमेंट भी मोबाइल के कैमरे में उतार लेते हैं. और ऐसे शौक के चलते आप साइबर अपराधियों को शिकार भी बन सकते हैं.