आगरा में एक युवक के सिर में बदमाशों ने सूजा घुसेड़ दिया. बावजूद इसके युवक हिम्मत जुटाकर खुद बाइक से अस्पताल पहुंचाया. गेट से पैदल चलकर वार्ड तक पहुंचकर अपना इलाज कराया. घटना उस समय हुई जब बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से हमला कर उसके सिर में सूजा घोंप दिया. सूजा सिर में फंसा रह गया. जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए घटना देखकर एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी.