आए दिन हम आपको जुर्म की दुनिया की ऐसी खबरों से वाकिफ कराते हैं, जो बेहद खौफनाक और संगीन होती हैं. लेकिन इसके बावजूद ऐसे खबरें आपको अपराध और अपराधी से सावधान करती हैं. ताकि आप भी ऐसे जुर्म का शिकार ना बन जाएं. मगर कुछ ऐसी खबरें भी होती हैं, जो गुस्सा भी दिलाती हैं और आपको हैरान भी करती हैं. ऐसी खबरें जिनमें अपराधी कुछ ऐसा करता है कि उसका जुर्म भले ही छोटा हो लेकिन उसका आतंक लोगों को खौफजदा कर देता है. लोग उसकी हरकतों से डरने लगते हैं. और ये परेशानी उस वक्त और बढ़ जाती है, जब ऐसा करने वाला अपराधी पुलिस के हाथ नहीं आता है. वो बार-बार कानून को चकमा देता है.