मध्य प्रदेश के हरदा जिले में धर्मेंद्र नागराज नाम का लड़का अपनी पत्नी यशवी की तलाश में जनसुनवाई में पहुंचा. हाथ में तख्ती लिए वो अपनी लव मैरिज के बाद हुए अपहरण का इंसाफ मांग रहा है. धर्मेंद्र का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने यशवी का अपहरण कर लिया है और जबरन दूसरी शादी करवाने की कोशिश कर रहे हैं. यशवी ने अज्ञात नंबर से मैसेज कर खुद को बचाने की गुहार लगाई थी. धर्मेंद्र पुलिस, एसपी ऑफिस और सीएम हेल्पलाइन तक पहुंच चुका है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.