सूरत पुलिस ने सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाली महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पिछले कुछ समय से पांडेसरा और उतना इलाके में महिलाओं के बीच इस घटना को लेकर काफी डर और खौफ फैल गया था, जिसके कारण कई महिलाओं ने मॉर्निंग वॉक करना बंद कर दिया था. आरोपी बाइक से आता था, महिलाओं को धमकाता और अश्लील हरकत कर भाग जाता था.