'कभी खुशी कभी गम' में छोटी पू का किरदार निभाने वालीं मालविका राज बग्गा मां बनने वाली हैं, ऐसे में उन्होंने खुलासा किया है कि वो कितनी शॉक्ड थीं ये जानकर कि वो मां बनने वाली हैं. एक इंटरव्यू में मालविका ने बताया कि प्रेग्नेंसी उनके लिए एक प्यारा लेकिन चौंकाने वाला सरप्राइज था.