बिग बॉस 19 में लव ट्रायंगल देखने को मिल रहा है. एक तरफ हर किसी को लगता है कि तान्या मित्तल सिंगर अमाल मलिक को पसंद करती हैं. वहीं, दूसरी ओर मालती चाहर ने शो में आकर खुलासा किया है कि वो और अमाल पहले से एक दूसरे को जानते हैं. अमाल के लिए मालती और तान्या का सॉफ्ट कॉर्नर देख, अब सिंगर के पिता ने रिएक्ट किया है.