मलाइका अरोड़ा एक बेहतरीन मॉडल और वीजए हैं. लेकिन इंडस्ट्री में उनकी पहचान एक आइटम गर्ल के तौर पर होती है. मलाइका को इससे कोई परहेज भी नहीं है, वो मानती हैं कि वक्त के साथ इस तरह के स्पेशल गानों का दौर भी बदला है. अब ये सिर्फ ग्लैमर दिखाने या पुरुषों को रिझाने के लिए नहीं होते.