मलाइका अरोड़ा ने खुद का रूटीन और डायट प्लान रिवील किया. साथ ही बताया कि वो शाम में 7 बजे के बाद कुछ भी नहीं खाती हैं. मलाइका का मानना है कि उम्र बढ़ने के साथ सही खाना और रूटीन बहुत जरूरी है. बता दें मलाइका अरोड़ा, 49 साल की हैं और फिटनेस के मामले में कई यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. वो योग, पिलाटेस और जिम करके वो खुद को फिट रखती हैं.