पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, आग लगने की वजह से दो मासूम बच्चों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई. यह हादसा बलरामपुर थाना क्षेत्र के कदामडी गांव में हुआ, जिसके बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. जानकारी के मुताबिक, गांव में एक घर के पीछे रखा हुआ पुआल का ढेर अचानक आग की चपेट में आ गया. आग लगते ही पास के एक घर की महिला ने धुआं उठते देखा और शोर मचाकर ग्रामीणों को सूचना दी. आवाज सुनते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया.