महिमा चौधरी की बेटी अरियाना 18 साल की हो गई है. ऐसे में एक्ट्रेस ने धूमधाम से उनका बर्थडे मनाया. इस खास मौके का वीडियो महिमा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें अरियाना केक काटने से पहले विश मांगती नजर आ रही हैं, जबकि महिमा उन्हें प्यार से निहारती हैं.