ऐनिमेटेड फिल्म महाअवतार नरसिम्हा ऑस्कर 2026 की दौड़ में शामिल हो गई है. निर्देशक अश्विन कुमार की ये फिल्म 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में एनिमेटेड फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए एलिजिबल 35 फिल्मों में से एक है. अब 16 दिसंबर को इन में से आधिकारिक शॉर्टलिस्ट जारी होगी. 'महावतार नरसिम्हा' का मुकाबला दुनिया भर में धूम मचा चुकी कई फिल्मों से होगी, जिनमें K-Pop डेमन हंटर्स, जूटोपिया 2 और डेमन स्लेयर: इनफिनिटी कैसल शामिल हैं.