महाराष्ट्र के वाशिम जिले में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक तीन साल के मासूम की नाली में गिर जाने से मौत हो गई. जिले के गोंडेगाव में एक 3 साल का बच्चा स्वराज अपने घर के सामने अकेला खेल रहा था और अचानक नाली में गिर गया.