महाराष्ट्र के चुनावी हालात में तीन अहम सवाल सामने आ रहे हैं। पहला सवाल यह है कि क्या बड़े दल सत्ता की लालसा में अपनी विचारधारा से समझौता कर रहे हैं, खासतौर पर लोकल बॉडी चुनावों में जहां कार्यकर्ताओं की लड़ाई को दरकिनार कर गठजोड़ बन रहे हैं। दूसरा सवाल है कि क्या नेतृत्व की सहमति के बिना अजीब गठबंधन महाराष्ट्र में बन रहे हैं। तीसरा सवाल महानगर पालिका चुनावों को लेकर है, जहां सत्ता हासिल करने के लिए सहूलियत भरी राजनीति की जा रही है।