महाराष्ट्र में सातारा शहर के बसप्पा पेठ क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना घटी. यहां , एक युवक ने नाबालिग लड़की के गले पर धारदार चाकू रखकर दहशत फैला दी. यह हादसा एकतरफा प्रेम के चलते हुआ और समय रहते बड़ी अनहोनी टल गई.