महाराष्ट्र के कल्याण में एक डॉक्टर और फार्मासिस्ट के साथ 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ है. यह घटना मई 2024 की है. ठाणे के हीरानंदानी स्टेट, पलासिया बिल्डिंग में रहने वाले डॉक्टर प्रसाद साली और उनकी पत्नी वैशाली प्रसाद साली ने कल्याण आरटीओ कार्यालय के पास आइकॉन इमारत में 70 बेड का अस्पताल बनाने और उसमें मेडिकल स्टोर देने का लालच दिया.