महाराष्ट्र के पुणे में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है. क्रिकेट खेलने के दौरान 11 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बच्चे द्वारा गेंद फेंकने के बाद जब बल्लेबाज उसी की तरफ मारता है तो गेंद उसे लगती है और वो वहीं गिर जाता है. अस्पताल ले जाने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया.