मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की 28 वर्षीय मंजू को तीन साल से अजीबोगरीब बीमारी सता रही है. सुबह से रात तक 60 और 70 रोटियां खाने के बावजूद वह बार-बार कमजोरी महसूस करती हैं. यहां तक कि आईसीयू में इलाज के बाद भी राहत नहीं मिली. उसकी दिनचर्या रोटी और पानी तक सीमित हो गई है. परिवारजनों ने कई अस्पतालों में इलाज कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं है. डॉक्टर कोमल दांगी ने बताया कि यह साइकियाट्रिक डिसऑर्डर है, जिसमें दिमागी रूप से लगता है कि खाना नहीं खाया.