गोवा में अपने मासूम बेटे का कत्ल करने वाली कातिल मां सूचना सेठ की कहानी हम आपको लगातार बता रहे थे. वो कातिल मां अब जेल की सलाखों के पीछे जा चुकी है. लेकिन इसी दौरान भोपाल से भी एक ऐसी ही खौफनाक कहानी सामने आई है. मगर खास बात ये है कि इस कहानी में कातिल मां नहीं, बल्कि पिता है.