एक कार्यक्रम में बहस के दौरान गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने यूनिवर्स के क्रिएशन पर सवाल उठाया. उन्होनें पूछा कि यूनिवर्स बनाने से पहले खुदा कहा था, ये यूनिवर्स कहा तक फैली है, कब बनी है और कब तक रहेगी हमें नही मालूम लेकिन हमने फैसला कर लिया है.