गोवा अग्निकांड मामले में बड़ी खबर आई है कि लुथ्रा भाइयों गौरव और सौरव को थाईलैंड से हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस उनकी तलाश कर रही थी क्योंकि वे बैंकॉक भाग गए थे और उनका पासपोर्ट भी सस्पेंड हो गया था. इस मामले में इंटरपोल की भी मदद ली गई. दोनों आग्निकांड के बाद से फरार चल रहे थे.