पंजाब में लुधियाना के सुंदर नगर में 7 साल के बच्चे ने गली में आए आइसक्रीम वाले से 20 रुपए की दो चॉको बार खरीदी. बच्चा जब आइसक्रीम खा रहा था, तभी उसे छिपकली नजर आई और उसने तुरंत अपनी दादी को इसके बारे में बताया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आइसक्रीम विक्रेता को पकड़ लिया. उसने अपने अपना बचाव में कहा कि आइसक्रीम कंपनी से पैक होकर आती है. विक्रेता ने मोहल्ले में आइसक्रीम बेचना जारी रखा जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे दोबारा पकड़ लिया. मामले पर हेल्थ विभाग के DHO ने कहा है कि आज आइसक्रीम के सैंपल भरे जाएंगे.