राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में सुलतानपुर के दबंग भाइयों का आतंक देखने को मिला. मंगलवार को सुलतानपुर निवासी बाहुबली साहबुद्दीन अपने भाई इरफान और गुर्गों के साथ चिनहट स्थित सनी टोयोटा एजेंसी में अपनी फॉरच्यूनर गाड़ी को सर्विसिंग कराने के लिए आया था. एजेंसी के वर्कशॉप सुपरवाइजर प्रमोद विश्वकर्मा ने गाड़ी को जबरन लगाने का विरोध किया.