लखनऊ के केजीएमयू में धर्मांतरण के आरोपी रमज़ुद्दीन के माता-पिता को पुलिस ने गिरफ्तारी कर लिया है. रमज़ुद्दीन अब तक फरार है. चौक पुलिस ने ठाकुरगंज क्षेत्र से इन्हें गिरफ्तार किया है. इस मामले में रमज़ुद्दीन पर आरोप है कि उन्होंने जबरन एक मेडिकल छात्रा के साथ निकाह कराया और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला.