यूपी में मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव इकला रसूलपुर में रात में प्रेम प्रसंग का मामला अचानक पंचायत तक पहुंच गया. मवाना निवासी अल फहद अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, लेकिन आहट पाकर पड़ोसियों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. उसके दोस्त मौके से भाग निकले. पड़ोसियों ने तुरंत लड़की के परिजनों को सूचना दी, जो इलाज के लिए मेरठ गए थे और तुरंत लौट आए. लड़की के परिवार ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी तो प्रेमी के परिजन और अन्य रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए. देर रात दोनों परिवारों और ग्रामीणों की पंचायत बैठी, जिसमें शादी कराने पर सहमति बनी. रातों रात काजी को बुलाया, दुल्हन को तैयार किया गया और शादी की रस्म पूरी कराई गई. शादी के बाद प्रेमिका को विदा भी कर दिया गया.