इस बार भगवान जगन्नाथ का रथ चलेगा सुखोई फाइटर जेट के टायर्स पर, जो पहले बोइंग विमान के टायर्स से चलता था. 48 साल की परंपरा में आया ये बदलाव ना सिर्फ तकनीकी है, बल्कि परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम भी है.