बिहार के बेगूसराय में एक गहनों की दुकान पर हथियार बंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ लूट की घटना को अंजाम दिया. दो बाइक से आए चार बदमाशों ने दुकान के बाहर हेलमेट पहनकर रुककर तीन बदमाश अंदर दाखिल हुए और दुकानदार के साथ मारपीट की. लगभग पचहत्तर सेकंड के भीतर करीब डेढ़ किलो चांदी के जेवरात लूट लिए गए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे अपराधियों के चेहरे साफ दिखाई दिए.