बिहार के सिवान में हुई ज्वेलरी शॉप की लूट और गोलीबारी की घटना ने राज्य में सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. आरोपियों ने खुलेआम गोली चलाकर दहशत फैलाई, जिसके बाद बिहार सरकार ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस मामले ने राजनीतिक विवाद भी जन्म लिया है. बताते हैं कि घटना के समय छह बाइक सवार बदमाशों ने दस से बारह राउंड फायरिंग की और लूटपाट की.