उत्तर प्रदेश के कफ सिरप तस्करी मामले में मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल को भारत लाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है. वाराणसी पुलिस की सिटी कोर्ट ने शुभम, दिवेश, अमित जायसवाल और आकाश पाठक के खिलाफ लूक आउट नोटिस जारी किया है. इन आरोपियों के विदेश भागने की आशंका के चलते ये नोटिस जारी किया गया. इस मामले में ईडी भी जांच कर रही है जो कफ सिरप तस्करी और उससे जुड़े बड़े गिरोह का खुलासा कर रही है. इस कदम से मामले की जांच और गिरफ्तारी में तेजी आने की उम्मीद है.