दो रिसर्चर्स हैं, बेन मेयर्स और फैब्रीजियो विलाटोरो लॉन्गवीक्वेस्ट, सौ साल जीने वाले लगभग 1000 लोगों से मिल चुके हैं. उन्होंने बताया है कि इतने अधिक जीने वाले लोगों से उन्होंने काफी कुछ सीखा है. उनका मानना है कि कोई इंसान 100 साल जिएगा या नहीं यह उसके जेनेटिक्स पर तो निर्भर कर सकता है लेकिन लाइफस्टाइल फैक्टर्स जैसे डाइट, वर्कआउट और रिलेशनशिप भी लंबी उम्र पाने में अहम भूमिका निभाते हैं. देखें ये वीडियो.