वो 22 मार्च 2023 का दिन था. जब दिल्ली में हर्षिता ब्रेला और पंकज लांबा की शादी बड़ी धूमधाम से हुई थी. इस अरेंज्ड मैरिज से दोनों ही परिवार बेहद खुश थे. हर्षिता और पंकज लांबा दोनों ही दिल्ली के रहने वाले थे, लेकिन हर्षिता ब्रिटेन के नॉर्थैंप्टनशायर में एक वेयरहाउस में नौकरी करती थी.