सूरत से कांग्रेस प्रत्याशी रहे नीलेश कुंभानी को नामांकन रद्द होने के बाद अब इस पर कुंभानी की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस से गद्दारी के आरोपों पर कुंभानी ने कहा कि 'मैंने कोइ गद्दारी नहीं की है, गद्दारी मेरे साथ कांग्रेस ने की थी'.